सारण के मशरक में मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मशरक (सारण)।मशरक थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर बंगरा गाँव मे निर्माणाधीन भवन में अबैध हथियार के निर्माण एवं बिक्री करने का खुलासा एसटीएफ बिहार पटना के पुलिस निरीक्षक स्ववेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह हुई छापेमारी में हुई।एसटीएफ ने छापेमारी की सूचना देते हुए स्थानिय पुलिस को बुलाया।प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे।निर्माणाधीन मकान में अबैध हथियार बनाने का मिनिगन फैक्टरी की खबर सुन गांव वाले भी हतप्रभ हो गए, मकान के एक कमरे से 40 वर्षिय दिलीप कुमार भगत पिता बालदेव भगत को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने कराई से पूछताछ शुरू की तो उसकी निशानदेही पर मकान के गुप्त तहखाने से एक एक कर सात व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।

जिसमें कमरूदीन 35 वर्ष, मो समीर 27 वर्ष, मो सोहराब 45 वर्ष, मो शौकत 30 वर्ष, सभी मुंगेर जिला के बरदह गांव के रहने वाले, विकास शर्मा 40 वर्ष ग्राम विसुनपुरा थाना परसा, प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष ग्राम बंगरा,कुन्दन कुमार ग्राम सिसई थाना मशरक निवासी को गिरफ्तार किया गया।गुप्त तहखाने से सात निर्मित पिस्टल ,सात मैगजीन, सात अर्द्ध निर्मित पिस्टल, दो अर्द्ध निर्मित मैगजीन, अर्द्ध निर्मित बैरल सोलह, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्रैंडर मशीन, रेती, लकड़ी का बेट, लोहा का मैगजीन, चौड़ा स्प्रिंग 25 पीस, कास्टिंग सोडा सहित हथियार बनाने का छोटा बड़ा औजार बरामद किया गया।गिरफ्तार सभी की जेब से 34 हजार तीन सौ रुपया सहित 4 मोबाइल जप्त किया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष ने अवैध हथियार का निर्माण करने एवं क्रय विक्रय करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार से गहन पूछताछ करने के बाद मंगलवार की दोपहर बाद छपरा न्यायालय भेजा गया।

इधर मशरक थाना से काफी नजदीक के इलाक़े में तहखाने में चल रहे अवैध हथियार की मिनी फैक्टरी का उद्वेदन एसटीएफ द्वारा करने को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा है। वही ग्रामीणों में चर्चा है कि बिना मिलीभगत के इतने बड़े मिनी गन फैक्ट्री को चलाना असंभव है।