रिविलगंज में अपराध की साजिश रच रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा।जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला रेलवे अंडर पास के समीप सोमवार को अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। रिविलगंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि आपराधिक घटना के अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं।इसी दौरान एक टीम बनाकर सेंगर टोला अंडर पास के समीप छापेमारी की गई तो चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी में रिविलगंज थान क्षेत्र बड़का बैजुटोला निवासी शत्रुधन सिंह के पुत्र बादल सिंह,रिविलगंज गोदना नसरुद्दीन खान के पुत्र कलामुद्दीन उर्फ छोटू हैं, रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजुटोला संकर दयाल ठाकुर के पुत्र धनु ठाकुर, रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोर के हरेराम राय के पुत्र अभय कुमार राय हैं। अपराधियों के पास से बरामद 06 मोटरसाइकिल,01 देशी कट्टा, 02 गोली, 04 मोबाइल, 02 चाइनीज चाकू, लुटा गया बैंक का चाभी का गुच्छा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी लूट चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

हाल ही में छह दिसंबर को रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा के समीप से हथियार के भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरबीएल के मैनेजर राहुल कुमार सिन्हा ने थाना में दिये आवेदन में बताया था कि एकमा आरबीएल फींसर्व के अपने ब्रांच से कार्य खत्म कर छपरा के लिए लौट रहे थे इसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रोककर कलेक्शन किया हुआ 50,000 नगद रुपए, अंगूठी चैन, होंडा का मोटरसाइकिल, मोबाईल तथा बैंक का चाभी लूट कर कोपा के तरफ फरार हो गए थे। पुलिस ने करवाई करते हुए जांच में जुट गई थी और आज कामयाबी हासिल कर लिया।