रिविलगंज पुलिस ने दो कुख्यात आपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर एक टीम गठित कर रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गाँव के समीप से गिरफ्तार किया। रिविलगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

जिसके बाद एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई तो दो अपराधियों को पकड़ा गया।गिरफ्तार अपराधी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी मनु सिंह के पुत्र रूपेश सिंह उर्फ काली, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी राणा लाल यादव के पुत्र रोहन कुमार उर्फ विशाल हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद हुआ दो देशी कट्टा 315 बोर,जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन मोबाइल, एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल, रूपेश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है अलग अलग थानों में पांच एफआईआर दर्ज है। रोहण कुमार का भी आपराधिक इतिहास हैं। उसके ऊपर भी अलग अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज है। गठीत टीम में रिविलगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान के अलावे एसआईटी टीम के पुअनि राम सेवक रावत, पुअनि कुंदन कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, सिपाही निखिल कुमार, सिपाही बंटी सिंह, सिपाही विकास कुमार सामिल थे।