छपरा । पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत गोल्डिन गंज स्टेशन पर आज सुबह सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें पति पत्नी और बच्चा शामिल है यह हृदय विदारक घटना गोल्डिनगंज स्टेशन पर हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह लोग सुबह-सुबह लाइन पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और तीनों एक साथ कट गए और काफी दूर तक इनके शव के टुकड़े रेलवे लाइन पर फैल गए।
यह घटना गोल्डिंनगंज स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13121से रक्सौल से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस से हुई है।जिसमे एक परिवार के तीन लोग पति, पत्नी और बच्चा के कट जाने से घटनास्थल पर हुई मौत हो गई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है और स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक स्थानीय ही हैं।
घटना के बाद सूचना मिलने पर दिघवारा स्टेशन से जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है कि यह वाकई दुर्घटना है या आत्महत्या का मामला है कई लोगों ने इसे आत्महत्या का मामला भी बताया है जीआरपी ने तीन और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
Publisher & Editor-in-Chief