वृद्ध की सेवा को ईश्वर की सेवा के समतुल्य माना गया हैं: डॉ हिमांशु
छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित मंत्री जितेंद्र कुमार राय आवास स्थिति धड़कन क्लिनिक के डॉ हिमांशु कुमार के द्वारा अब प्रत्येक शुक्रवार को 03 बजे से 06 बजे तक
70 साल से उपर के बुद्ध महिला पुरुषों का निःशुल्क इलाज किया किया जा रहा है। डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि निःशुल्क ओपीडी में बीपी, सुगर,थायराइड, पोरेस्टेड, जोड़ो में दर्द, कमजोरी होना,पैरालिसिस,लकवा, अस्थमा, हार्ट का इलाज हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सेवा मानवता का धर्म है यह सद्गुण केवल इंसानों में ही पाया जाता हैं. एक इन्सान जब वृद्ध हो जाता है और उसका शरीर भी साथ नहीं देने लगता है तो जो व्यक्ति उनकी सेवा चाकरी करता है उसे सेवा कहा जाता हैं,
यह एक प्रकार की ऋण अदायगी एवं परोपकार से प्रेरित कर्म हैं जो हरेक मानव को पूर्ण निष्ठां के साथ निभाना चाहिए. हमारे वैदिक ग्रंथों में बेसहारा की मदद को ही सच्ची सेवा माना गया हैं. इस तरह हर वृद्ध का शरीर शिथिल या बीमार होने से आश्रित अथवा बेसहारा हो जाते हैं. ऐसे वृद्ध लोगों की सेवा को ईश्वर की सेवा के समतुल्य माना गया हैं।
Publisher & Editor-in-Chief