छपरा

सारण में युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच युवा उत्सव: जिलाधिकारी

छपरा। जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रोत्साहन देने के लिए जिला प्रशासन, सारण द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15–29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह छपरा में दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया।

    उन्होंने अपने संबोधन में इस उत्सव के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिये बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। विजेता कलाकार आगे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत कर सकेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं।

दो दिवसीय युवा उत्सव में निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं

  • समूह लोक नृत्य – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल के लिए संगत कलाकारों सहित अधिकतम 20 प्रतिभागियों की संख्या अनुमान्य है।
  • समूह गायन/लोकगीत एकल/लोकगाथा – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं।गायकों की अधिकतम क्षमता 10 हो सकती है।
  • कहानी लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑन द स्पॉट विषय दिया जाएगा
  • कविता लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता हेतु विषय ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।
  • चित्रकला/मूर्तिकला/हस्तशिल्प/छाया चित्र प्रतियोगिता –
  • वक्तृता (भाषण प्रतियोगिता) – प्रतिभागियों को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही भाषण तैयार करना होगा।
  • एकांकी नाटक प्रतियोगिता – नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या अधिकतम 12 होगी।
  • शास्त्रीय गायन (एकल) हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक शैली प्रतियोगिता
  • शास्त्रीय वादन (एकल) प्रतियोगिता – सितार, गिटार,तबला, बांसुरी, वीणा एवं मृदंगम।इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे।
  • हारमोनियम (सुगम) वादन प्रतियोगिता
  • शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता– कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी

    इस अवसर पर अपर समाहार्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कलासंस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close