सारण में सड़क किनारे बिजली के खंभे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत खजुहट्टी और जई छपरा को जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव बिजली के खंभे से गमछे के फंदे में लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान मटियार पंचायत के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव उर्फ घूरन यादव के 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव के रूप में की गई है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने देखा शव

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने शव को लटका हुआ देखा और शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना मिलते ही मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया एवं जदयू नेता जयप्रकाश महतो ने मांझी थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

पिता ने जतायी हत्या की आशंका

घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है और युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है। वहीं, मृतक के पिता ने  हत्या की आशंका जतायी है। उन्होंने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और बिट्टू पढ़ाई कर रहा था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

प्रशिक्षु आईपीएस एवं मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि, “हमें ग्रामीणों से युवक के शव की सूचना मिली। शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर खंभे से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।”

गौरतलब है कि इससे पहले, बीते बुधवार को इसी पंचायत के जैतियाँ गांव में एक युवती ने भी आम के बगीचे में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी। सप्ताह भर के भीतर दो फांसी की घटनाओं से इलाके में दहशत और असमंजस का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।