
छपरा। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव में शनिवार की आधी रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। ससुराल में सो रही 23 वर्षीय नवविवाहिता रूबी कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथ सो रही छोटी बहन निशा कुमारी (18 वर्ष) पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। निशा गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।
कैसे घटी घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, रूबी की शादी वर्ष 2023 में हुई थी। उसका मायका छपरा जिले के बरहमपुर में है। वह अपने 11 माह के बेटे और सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी। पति धनंजय गुप्ता नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
कुछ दिन पहले रूबी ने अपनी छोटी बहन निशा को घर बुला लिया था क्योंकि उसकी सास माधुरी देवी का हाथ टूट गया था और घर के काम में मदद की जरूरत थी।
बीती रात रूबी और निशा एक ही कमरे में सो रही थीं, जबकि रूबी के सास-ससुर घर के बाहर दलान में थे। आधी रात को अचानक कमरे में घुसे अपराधियों ने दोनों बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घायल बहन की बहादुरी
वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल निशा किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आई और खून से लथपथ हालत में गिर पड़ी। उसकी गर्दन पर गहरे घाव थे और वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसकी चीख और गिरने की आवाज सुनकर रूबी के ससुर मदन साह जाग गए।
मदद के लिए शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक से भागते देखे गए। जब परिवारजन कमरे में पहुंचे तो रूबी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी और उसका मासूम बच्चा रो रहा था।
अस्पताल ले जाते ही मौत
परिजन दोनों बहनों को तत्काल सदर अस्पताल छपरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया। निशा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत पटना एम्स रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चौकीदार सुदेश्वर राय ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और पुलिस टीम को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों की पहचान और घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद का लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव में आक्रोश और दहशत
इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब पूरा गांव गहरी नींद में था। मृतका का घर गांव से थोड़ा अलग और सड़क किनारे होने के कारण अपराधियों के आने-जाने की भनक किसी को नहीं लगी।
ग्रामीण और परिजन जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं और गांव में मातम का माहौल है।