छपरा। सारण के मशरक में शुक्रवार को हो रहीं बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर के बाहर एक अधेर महिला इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही उसके परिवार के लोगों को हुई, तों परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया जहां चिकित्सक ने मौत हो जाने की बात बताई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मगुरहा गांव निवासी स्व हदया सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मीरा देवी हैं। मृतक की पति की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं उसको तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश सुबह से हो रहीं थी इसी बीच बारिश बंद होने पर जैसें ही अधेर महिला घर के बाहर निकली,उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ा और मौत हो गई।
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुवाअजा दिलवाया जाएगा। मृतक महिला प्राथमिक विद्यालय मगुरहा में रसोईया के पद पर कार्यरत हैं।
Publisher & Editor-in-Chief