
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान जहां देश भर के नेता नई नीतियों और अहम मसलों पर संसद भवन में मंथन करेंगे, वहीं राजधानी दिल्ली में वेब और डिजिटल पत्रकारों का भी ऐतिहासिक जमावड़ा लगने जा रहा है। वेब पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर की बैठक नोएडा स्थित सेक्टर-62 कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें जुलाई के आखिरी सप्ताह में एक वृहत सेमिनार सह अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता दिल्ली एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज प्रसून ने की। इस दौरान ‘वेब और डिजिटल पत्रकारों का भविष्य’ विषयक सेमीनार के माध्यम से वेब पत्रकारों के हितों से जुड़ी कई अहम मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखने की रणनीति तय की गई। इनमें 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, पेंशन योजना, पत्रकारों की सुरक्षा व कानूनी मदद, तथा सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने जैसे मसले प्रमुख हैं।




इसके अतिरिक्त, वेब पत्रकारों को डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए अधिक रेवेन्यू जनरेट करने के गुर सिखाने के लिए भी सेमिनार में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा
दिल्ली एनसीआर चैप्टर के महासचिव इमरान खान ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की योजना है और इसमें कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
उपाध्यक्ष रौशन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम की तारीख और ऑडिटोरियम की जानकारी जल्द साझा की जाएगी। वहीं सह सचिव संतोष कुमार ने बताया कि देश भर से वेब पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा और जल्द ही एक विशेष मेंबरशिप ड्राइव भी शुरू की जाएगी।
अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, और उनसे आग्रह किया जाएगा कि इस अवसर पर WJAI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित हो।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारिणी में शामिल उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, सह सचिव हर्षनाथ झा, सह सचिव आशुतोष झा, और कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही तय किया गया है कि हर सप्ताह तैयारियों की समीक्षा बैठक की जाएगी, ताकि आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया जा सके।
Publisher & Editor-in-Chief