सोनपुर मेला में निगरानी के लिए बनेगा वॉच टावर, 100 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर 12 अलग अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं। इसमें एक स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए  पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सारण द्वारा कलाकारों का चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था द्वारा भी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी। इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

प्रस्तुति की विधाओं एवं कलाकारों के चयन में विविधता बरती जाएगी। कलाकारों के चयन की प्रक्रिया को 5 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है। मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए सेक्टर वार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

महत्वपूर्ण जगहों पर होगी बैरिकेडिंग

विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट तैयार किया जा रहा है। समस्त व्यवस्था को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है। लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मेला में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाइ का सामना न करना पड़े।

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

मेला क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए भी निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर वॉच टावर भी बनाया जाएगा आकस्मिक स्थिति के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी। जिसके लिए 100 पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन के संबंध में सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।