छपरा

छपरा में बकरी चोरी कर भाग रहे 3 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

छपरा। सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के परसा टोला दरगाह पर से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोर ग्रामीणों पकड़कर पुलिस सौप दिया, पकडे गए चोर सोनपुर थाना क्षेत्र के साहपुर गांव के रौशन कुमार व जैतीया गांव के कृष्णा कुमार व मिथुन कुमार बताए जाते है। इस मामले मे बकरी मालिक परसा टोला दरगाह निवासी ईरफान के द्वारा तीनों पकड़े गए चोर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होने कहा है की मेरा बकरी घर के बाहर बंधा हुआ था। तभी तीन व्यक्ती ऊसे चोरी कर टेम्पो से लेकर भाग रहे थे।जिसपर हमलोगो की नजर पड़ी तो उसे खदेड़ कर पकर टेम्पो के साथ तीनो चोर को गड़खा पुलिस को सौप दिया गया ।थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

advertisement

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close