
छपरा। नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई । शहर मे वेंडिंग जोन बनाने के लिए नये जगह का जगदम कॉलेज के पास आर. वो. बी.ओवरब्रिज बनेगा उसी के बगल मे वेंडिंग जोन बनाने हेतु जिलापदाधिकारी द्वारा जगह को चयन किया गया है। जल्द ही वहाँ वेंडिंग जोन बन जायेगा । प्रधानमंत्री स्व निधि योजना मे लिए गए वेंडर को लोन मिल गया है उसका प्रोफाइल कराने हेतु वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष को बोला गया ताकि सभी वेंडर का प्रोफाइल शत प्रतिशत हो सके ।
लाइन क्रास नहीं करेंगे वेंडर
जिसमे शहर के यातायात की सुविधा के लिए टाउन वेंडिंग को सुन्दर बनाए रखने साफ सुथरा रखने के लिए के लिए सहयोग की बात नगर आयुक्त द्वारा कही गई । ट्रैफिक इंस्पेक्टर छपरा द्वारा बताया गया की फुटपाथी दुकानदार के द्वारा रोड पर जो वाइट लाइन खींचा गया है उसके अंदर है वेंडर रहे उसके आगे आपलोग वेंडिंग नहीं करिये ताकि शहर का यातायात व्यवस्था सही रहे I टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य को नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुये आवश्यक सहयोग करने हेतु बात कही ताकि शहर का स्वछता रैंकिंग मे सुधार हो और अच्छी रैंकिंग आये I





नगर आयुक्त द्वारा कहा गया की सभी वेंडर अपना अपना डस्टबिन रखे । ताकि शहर साफ, सुन्दर और स्वच्छ दिखे । चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा कहा गया की शहर के अंदर सही तरीके से सभी वेंडर वेंडिंग करें ताकि यातायात की समस्या नहीं हो और शहर अच्छा दिखेगा ।
बैठक मे नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय,, प्रभारी उप नगर आयुक्त सह नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल 01,यातायात पुलिस अधीक्षक, चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, टाउन वेंडिंग कमिटी के अध्यक्ष मदन पंडित, कोषाध्यक्ष नसुमुद्दीन,उपाध्यक्ष बिष्णु जी, सुमन कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान आदि उपस्थित थे I
Publisher & Editor-in-Chief