Auto

Vayve Eva Solar Car: MG Comet EV से मुकाबला करने देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, कीमत महज 3.25 लाख रुपये से शुरू

Vayve Eva Solar Electric Car launch

Vayve Eva – देश में अब सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी हो गया है। कंपनियां देश में काफी कम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने में लगी हैं। इसी बीच Vayve Mobility की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार का डिजाइन कॉम्पैक्ट है। यह कार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस को कार सूरज की रोशनी और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीकों से चलाई जा सकती है।

Vayve Eva सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार की रेंज

सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी पहचान बना सकती है। इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल 0.50 पैसे प्रति KM के खर्च में दौड़ सकती है। सिर्फ 0.50 पैसे में एक KM की दूरी तय करने वाली ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

advertisement

ये भी पढ़े: 6.14 लाख रुपये कीमत और 540 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आयी Nissan Magnite की चमचमाती काऱ

advertisement

Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार की कीमत और मुक़ाबला

कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार की एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है। यह कार तीन वेरिएंट्स में है। 3.25 लाख में ये कार आपको तब मिलेगी जब आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदेंगे, वहीं अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी को खरीदने का खर्च 5.99 लाख (एक्स शोरूम) होगा। बाजार में इस कार का मुकाबला MG Comet EV से होता है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (बिना बैटरी के) से शुरू होती है।

ये भी पढ़े: Mahindra ने लॉन्च कर दी नई Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG कीमत सिर्फ 11.19 लाख रुपये, लंबी दूरी के बेहतरीन विकल्प

Related Articles

Back to top button
close