सारण में रिवर रैंचिंग योजना के तहत सेमरिया घाट पर 224000 मत्स्य अंगुलिकाओं नदी में छोड़ा गया

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिला अंतर्गत मांझी प्रखंड में रिवर रैंचिंग योजना के तहत 3:30 लाख लक्ष्य के विरुद्ध सिमरिया घाट नाथ बाबा मंदिर के पास 224000 मत्स्य अंगुलिकाओं का नदी में प्रवाह किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया था। 24 नवंबर 2023 को रामघाट माझी में शेष बचे 126000 मत्स्य अंगुलिकाओ का प्रवाह किया गया इस अवसर पर विभाग से आए हुए प्रतिनिधि भारतेंदु जायसवाल लेक्चर मत्स्य रिसर्च केंद्र मीठापुर पटना एवं रशीद फारूकी उप मत्स्य निदेशक उपस्थित थे।

  जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा दिया गया यह योजना बहुत ही प्रभावी जनकल्याणकारी एवं दूरगामी योजना है जिसका प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इस योजना से नदियों में प्रदूषण में कमी आएगी साथ ही साथ है भारतीय मेजर कॉर्प जो नदियों से विलुप्त होते जा रही थी उसकी परवाह बना रहेगा।

 इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा राम विचार माझी, संतोष कुमार मत्स्य प्रसार पदाधिकारी श्रवण पंडित कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार मत्स्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।