छपरा

Road Accident: छपरा में स्कॉर्पियो का टायर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 7 लोग घायल

छठीहार से लौट रहे दो युवकों की मौत, सात घायल

छपरा। छपरा–मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-722 पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। छठीहार समारोह से लौट रहे लोगों से भरी स्कॉर्पियो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना गरखा थाना क्षेत्र के कॉलोनी बाजार के पास हुई, जहां देर रात कुहासा और टायर ब्लास्ट हादसे का कारण बने।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन में सवार कुल नौ लोग गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव में आयोजित एक छठीहार समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो का एक चक्का फट गया। तेज रफ्तार और देर रात घना कुहासा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बेकाबू स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

इस भीषण टक्कर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नीलाल मांझी के पुत्र पंकज कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निकली रोड निवासी गंगासागर महतो के पुत्र अर्जुन महतो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में घायल होने वालों में नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निकली रोड निवासी राजू कुमार, विपिन कुमार, जलेश्वर महतो, विमलेश कुमार, पर्वत, लगन कुमार, गुडू कुमार तथा सिवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र निवासी धोनी कुमार शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया।

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज छपरा में जारी है।

कुहासा और चक्का ब्लास्ट बना हादसे का कारण

घायल स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस को बताया कि देर रात सड़क पर घना कुहासा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी दौरान वाहन का चक्का ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पुलिस प्रथम दृष्टया कुहासा और टायर ब्लास्ट को हादसे का मुख्य कारण मान रही है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close