छपरा में बालू माफिया से साठ-गाठ में महिला दरोगा समेत दो निलंबित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगल के द्वारा एक बार फिर भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सारण के एसपी ने बालू माफियाओं से साठगांठ कर रकम की उगाही करने वाले महिला दरोगा समेत दो पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिले में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी के ओपी अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार तिवारी, अपर ओपी अध्यक्ष सरिता कुमारी पर बालू माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध रूप से रुपए वसूली करने का मामला सामने आया। इसके बाद सपा के द्वारा एक विशेष टीम गठन कर मामले की जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टिया यह मामला सही पाया गया।

मामला सत्य प्रतीत होने पर एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार तिवारी सरिता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही एसपी ने हरिहरनाथ ओपी में नए ओपी अध्यक्ष को भी पदस्थापित कर दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार राम को नया आप अध्यक्ष बनाया गया है।