Technology

Smartphones: 2025 में 20 हजार रूपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, देखे लिस्ट

Top 5 Curved Display Smartphones

Smartphones: 2025 में 20 हजार रूपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, देखे लिस्ट। आजकल कर्व्ड डिस्प्ले सिर्फ फ्लैगशिप फोन्स तक ही सीमित नहीं है. पहले जहां यह फीचर OnePlus, 7 Pro जैसे महंगे डिवाइस में मिलता था, वहीं अब ₹20,000 से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट में भी कई शानदार विकल्प आ गए हैं. अगर आप भी कम बजट में एक प्रीमियम फील देने वाला फोन तलाश रहे हैं, तो इन 5 फोन्स पर ज़रूर नज़र डालें.

1. Realme P3 Pro

Realme P3 Pro उन कुछ खास फोन्स में से एक है जो इस प्राइस रेंज में Quad-Curved EdgeFlow डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 6.78-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह फोन अपनी IP66/IP68/IP69 जैसी दमदार रेटिंग्स की वजह से भी अलग standout करता है, जो इस कीमत पर मुश्किल से मिलती हैं. इसका विजुअल एक्सपीरियंस और लुक दोनों ही प्रीमियम हैं.

2. HONOR X9c

HONOR X9c की शुरुआती कीमत भले ही ₹21,999 थी, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह आसानी से ₹20,000 के आसपास मिल जाता है. इसमें 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 2700×1224 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट इसे बेहद खास बनाता है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें 108MP का Samsung HM6 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें OIS और EIS दोनों का सपोर्ट मिलता है.

3. POCO X7

सिर्फ ₹16,999 में आने वाला POCO X7 इस सेगमेंट का सबसे ब्राइट कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इसमें 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है. फोन में Wet Touch Display 2.0 तकनीक भी है, जो गीले हाथों से भी टच रिस्पॉन्स को बेहतर बनाए रखती है. IP66, IP68, IP69 रेटिंग्स और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन इसे बेहद मजबूत बनाते हैं.

4. Infinix Note 50s 5G+

अगर आप बजट में एक कर्व्ड डिस्प्ले फोन चाहते हैं, तो Infinix Note 50s 5G+ एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 6.78-इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. यह 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे विजुअल्स काफी शार्प और कलरफुल दिखते हैं.

5. Motorola G85 5G

Motorola G85 5G पिछले साल लॉन्च होने के बावजूद आज भी ₹20,000 की रेंज में एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें 6.7-इंच की FHD+ P-OLED स्क्रीन है, जो 1600 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका लगभग स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस और दो साल के OS अपडेट्स इसे यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय बनाते हैं.

ये भी पढ़े: भारतीय बाजार में Hero Xtreme 125R का नया वैरिएंट लॉन्च, मिलेगा ABS के साथ टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स

Related Articles

Back to top button
close