छपरा। 12 जनवरी को संपूर्ण सारण जिले में ब्लैक डे रहेगा. जिले के सभी पावर सब स्टेशन (PSS) बंद रहेंगे. क्योंकि, 12 जनवरी को ग्रिड सब स्टेशन (GSS) को विद्युत विभाग के द्वारा बंद रखा जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) राजनाथ कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को सारण जिला स्थित 33 KV ग्रिड सब स्टेशन (GSS) को शट-डाउन किया जाएगा. क्योंकि उस दिन जीएसएस में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है.
जिसको लेकर 33 KV ग्रिड सब स्टेशन (GSS) को सुबह के 10:00 बजे से लेकर अपराह्न करीब 02:00 से 03:00 शट-डाउन किया जाएगा. जिसके कारण जिले के सभी पावर सबस्टेशन भी बंद रहेंगे.
ऐसी स्थिति में सारण जिले के लगभग सभी क्षेत्र की बिजली सुबह के 10:00 बजे से लेकर दोपहर के दो से तीन बजे तक बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर 33 KV जीएसएस के बंद रहने के कारण उससे निकलने वाले राजेंद्र सरोवर फीडर, सर्किल फीडर, तेलपा फीडर, गड़खा फीडर, प्रभुनाथ नगर फीडर, रिविलगंज फीडर सहित अन्य फीडर भी बंद रहेंगे.
ऐसी स्थिति में जिले की बिजली पूरी तरह बाधित रहेगी. इसलिए जिले के उपभोक्ता विद्युत से संबंधित अपने सभी आवश्यक कार्यों को 12 जनवरी को उक्त समय से पूर्व अवश्य निपट ले, ताकि उन्हें अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उक्त समय के उपरांत पावर ग्रिड को चालू किए जाने के बाद जिले को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।
Publisher & Editor-in-Chief