छपरा

छपरा में सड़क किनारे से युवक का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

छपरा। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव के पास से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। सड़क किनारे शव होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। बरामद शव की पहचान 22 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। वह गड़खा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गाँव निवासी जयप्रकाश राय का पुत्र था। शव होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। अंदेशा जताई जा रही है कि किसी वाहन से धक्का लगने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का इस संबंध में आगे कुछ कहा जा सकेगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close