नौकरीबिहार

Govt. Job: बिहार में सहायक वन रक्षक के 2856 पदों पर होगी सीधी बहाली

वन विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की नियुक्तिया शीघ्र कराएं

पटना। राज्य में जल्द वन विभाग में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना के अरण्य भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की बहाली पर जल्द करवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य में फलदार वृक्षों और विभाग द्वारा संचालित पार्कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात रखी गई।

कुल 2856 पदों पर सीधी बहाली

मंत्री ने बताया कि विभाग में कुल 2856 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी, जिसमें सहायक वन संरक्षक (31), वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (40), वनपाल (188), वनरक्षी (1816), आशुलिपिक (55), अमीन (32), निम्नवर्गीय लिपिक (396), कार्यकाल परिचारी (17), वाहन चालक (281) भर्ती शामिल है। साथ ही राज्य में फलदार, जैव विविधता और नवग्रहों से संबंधित वृक्ष जैसे जामुन, कटहल, ब्रह्म, पीपल, बरगद, नीम इत्यादि स्वस्थ्य के लिए लाभकारी वृक्षों के रोपण पर जोर देने और वृक्षारोपण के लिए आमजन को प्रेरित करने को कहा।

इसके साथ विभाग के द्वारा पार्को के विकास और इससे संबंधित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया जिससे नागरिको को जनसुविधायें मिल सके। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के द्वारा वन रोपण में विभागों के प्रयासों, इको टूरिज्म अंतर्गत विभाग से किये गये कार्यों की जानकारी दी गई। जिसे विभाग के तरफ से की गई कार्यों की सराहना मंत्री ने की।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close