छपरा

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का 24.29 करोड़ की लागत से पर्यटन के रूप में होगा विकास

छपरा : सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु जिला प्रशासन,सारण द्वारा पर्यटन विभाग, बिहार के समन्वय से लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसके लिये समेकित कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजा गया था।

केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु 2428.99 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 242.90 लाख रुपये जारी करने का आदेश भी दे दिया गया है। मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वार, हाट निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, हाट से घाट तक संपर्क पथ निर्माण, AR/VR बिल्डिंग निर्माण, पार्किंग , शटल सर्विस, पब्लिक यूटिलिटी एवं लैंड स्केपिंग पर कुल 1443.65 लाख रुपये व्यय होंगे।

ग्रीन टूरिज्म/सस्टेनीबिलिटी घटक के तहत प्लास्टिक फ्री मेला जोन, वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्रोसेसिंग, इको फ्रेंडली परिवहन व्यवस्था, सोलर लाइटिंग तथा जागरूकता एवं शैक्षणिक अभियान के तहत 161.45 लाख रुपये व्यय होंगे।

डिजिटल पर होगा खर्च

डिजिटाइजेशन घटक के तहत AR/VR फैसिलिटी, मेला एप्प, कैशलेश एवं कांटेक्टलेस लेन देन , वर्चुअल दर्शन एवं लाइव स्ट्रीमिंग, क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल साइनेज एवं इन्फॉर्मेशन सिस्टम पर 359.72 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।

स्किल विकास घटक के तहत गाइड ट्रेनिंग, हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, हाइजीन एवं स्वच्छता ट्रेनिंग, डिजिटल मार्केटिंग एवं स्किल, हैंडीक्राफ्ट एवं सोवेनियर डेवलपमेंट, कल्चरल प्रोग्राम ट्रेनिंग, फ़ूड वेंडर सेंसिटाइजेसन, टूर ऑपरेटर वर्कशॉप पर कुल 9.07 लाख रुपये व्यय होंगे। साथ ही टूरिज्म MSME इंटरवेंशन के तहत स्टार्टअप प्रोमोशन के लिये 90 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

 

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। प्रथम क़िस्त के रुप में कुल परियोजना लागत की 10 प्रतिशत राशि (242.90 लाख रुपये) जारी करने का आदेश भी दे दिया गया है। 31 मार्च 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, बिहार के समन्वय से इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिये लगातार प्रयास जारी रहा। सांसद के सक्रिय पहल से अल्प समय मे परियोजना स्वीकृति मिली है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close