करियर – शिक्षाछपरा
छपरा के होनहारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में हासिल की कामयाबी, AND एक्सप्रेस से 7 छात्रों का चयन
AND एक्सप्रेस में कक्षा 11वीं के लिए नामांकन जारी

छपरा। शिक्षा के क्षेत्र में छपरा की प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान AND एक्सप्रेस से तैयारी करने वाले सात छात्रों का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रतिष्ठित कॉलेजों में हुआ है। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
संस्थान द्वारा जारी सूची के अनुसार, चयनित छात्रों में शामिल हैं:
- कल्पना कुमारी (पता: तेलपा पावरहाउस) – गार्गी कॉलेज, बीएससी (ऑनर्स) लाइफ साइंसेज
- नारायण कुमार (पता: भैरोपुर निजामत) – दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, बीकॉम (ऑनर्स)
- अंकित कुमार (पता: लोदपुर, एकचेरांद) – रामानुजन कॉलेज, बीकॉम (ऑनर्स)
- आदित्य आनंद (पता: नेहरू चौक) – देशबंधु कॉलेज, बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स
- आयुष शेखर (पता: अवधपुरा) – शिवाजी कॉलेज, बीएससी (ऑनर्स) मैथमैटिक्स
- लक्ष्मी कुमारी (पता: डोरीगंज) – श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
- दिव्यांशु प्रवीर (पता: खलपुरा) – हंसराज कॉलेज, बीकॉम (ऑनर्स); जिन्होंने हाल ही में सीबीएसई 12वीं वाणिज्य संकाय में सारण जिला टॉपर बनने का गौरव भी प्राप्त किया।
संस्थान निदेशक अनिल कुमार सिंह ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि “पढ़ाई वही जहाँ रिजल्ट सही” के सिद्धांत पर चलते हुए संस्थान ने हमेशा मेरिट आधारित शिक्षा को प्राथमिकता दी है। AND एक्सप्रेस में कक्षा 11वीं (विज्ञान एवं वाणिज्य) के लिए नामांकन जारी है।
advertisement