सारण की किस्मत बदलने वाला फैसला: रूडी की पहल से नॉर्दर्न रिंग रोड को मिली बड़ी मंजूरी
2000 करोड़ का नॉर्दर्न रिंग रोड प्रोजेक्ट निर्णायक चरण में

छपरा। उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को बदलने वाली महत्वाकांक्षी पटना नॉर्दर्न रिंग रोड परियोजना को सारण जिले के हिस्से में बड़ा प्रोत्साहन मिला है। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों और पहल पर बिहार सरकार तथा एनएचएआई के बीच संरेखन (Alignment) को लेकर अंतिम सहमति बन गई है। बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में इस संरेखन को औपचारिक मंजूरी प्रदान की गई और अब प्रस्ताव को आगे की स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।
दिघवारा से गंडक पुल होते हुए रिंग रोड, कई बड़े पुलों से सीधी कनेक्टिविटी
नए स्वीकृत संरेखन के अनुसार रिंग रोड दिघवारा से शुरू होकर गंडक नदी पर बन रहे नए पुल को पार करेगा, फिर आगे बढ़ते हुए जेपी सेतु के समानांतर बन रहे 6-लेन गंगा पुल, तथा शेरपुर–दिघवारा पुल से सीधी और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह मार्ग मनचितवा पुल से आगे तक विस्तारित रहेगा, जिससे सारण के विभिन्न इलाकों में सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
कोन्हुआ के पास गंडक पर बनेगा एक और नया पुल, सीधे जुड़ेगा पूर्णिया एक्सप्रेसवे से
रिंग रोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कोन्हुआ के समीप गंडक नदी पर प्रस्तावित नए पुल से जुड़ेगा, जो आगे पूर्णिया एक्सप्रेसवे से कनेक्शन स्थापित करेगा। इससे न केवल सारण बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए एक आधुनिक, तेज और सुरक्षित परिवहन गलियारा तैयार होगा।
दो हजार करोड़ से अधिक की लागत, उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी में आएगा ऐतिहासिक सुधार
इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹2000 करोड़ से अधिक है। इसके पूरा होने पर उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा समय में तेज़ कमी आएगी उद्योग, व्यापार और कृषि को नई गति मिलेगी। सारण जिला उत्तर बिहार के प्रमुख आर्थिक केंद्र के रूप में उभरेगा।
मुख्य सचिव से समीक्षा, गडकरी के साथ निरंतर संवाद
सांसद राजीव प्रताप रूडी पहले भी इस परियोजना को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबिन, तथा केंद्र के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विस्तृत विमर्श कर चुके हैं। गडकरी द्वारा दी गई सैद्धांतिक सहमति और एनएचएआई द्वारा प्रस्तुत संरेखन के अनुमोदन को परियोजना की प्रगति में निर्णायक माना जा रहा है।
रुडी ने कहा “नॉर्दर्न रिंग रोड उत्तर बिहार के विकास को कई दशक आगे ले जाने वाला परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट है। इससे पूरा क्षेत्र आर्थिक रूप से सशक्त होगा और आवागमन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।”
उत्तर बिहार को आधुनिक कनेक्टिविटी देने वाला परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट
नॉर्दर्न रिंग रोड से पटना महानगर क्षेत्र को नया बाहरी संपर्क मार्ग मिलेगा। सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी की दूरी घटेगी। लॉजिस्टिक्स, उद्योग, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्रों को सीधी सुविधा मिलेगी। रुडी ने कहा कि यह परियोजना पूरा उत्तर बिहार बदलने की क्षमता रखती है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास का केंद्र बनेगा।



