Bus Services: त्योहारों में घर वापसी के लिए बिहार सरकार की विशेष बस सेवा तैयार, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
20 सितंबर से चलेगी बिहार सरकार की एसी-डीलक्स बसें

पटना। बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन में राज्यवासियों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के विभिन्न मार्गों पर एसी और डीलक्स बसों का संचालन 20 सितंबर 2025 से शुरू किया जाएगा। इस फैसले से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को घर तक पहुंचने में आसानी होगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 1 सितंबर 2025 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। यात्री बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट बुक कर सकेंगे। साथ ही, किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-345-7251 पर संपर्क किया जा सकता है।
किन रूटों पर मिलेगी सुविधा?
निगम की ओर से यह बसें प्रतिदिन पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया जी और पूर्णिया से चलेंगी। इन बसों का संचालन दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, गुरुग्राम, अंबाला, पानीपत, सिलिगुड़ी और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक किया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित और आरामदायक सफर
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के अनुसार, यह बसें यात्रियों को त्योहारी भीड़ में सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध सफर उपलब्ध कराएंगी। सरकार का उद्देश्य है कि त्योहारी सीजन में बिहार लौटने वाले लाखों प्रवासी श्रमिक और छात्र बिना परेशानी के अपने घर पहुंच सकें।