छपरा

छपरा के करिंगा स्थित डच मकबरे को मिला संरक्षित पुरातात्विक स्थल का दर्जा

छपरा। सारण जिले के करिंगा गांव स्थित ऐतिहासिक डच मकबरे को अब आधिकारिक रूप से संरक्षित पुरातात्विक स्थल के रूप में मान्यता मिल गई है। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय ने 16 अप्रैल को जारी अधिसूचना के माध्यम से इस स्मारक को “बिहार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल, अवशेष तथा कलानिधि अधिनियम, 1976” के अंतर्गत सुरक्षित घोषित किया।

इससे पहले इस स्थल को संरक्षित घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी कर आम जनता से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा इसी अप्रैल माह में अनापत्ति पत्र जारी किया गया, जिसके बाद प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।

advertisement

अब यह ऐतिहासिक डच मकबरा संरक्षित घोषित होने के बाद संरक्षण, रखरखाव और प्रचार-प्रसार के लिहाज से अधिक ध्यान आकर्षित करेगा। यह कदम न केवल ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close