छपरा

नया साल पर  छपरा में होगा नया धमाका, 5 जनवरी को मेगा इवेंट में जुटेंगे नामचीन कलाकार

छपरा: छपरा शहर के जन्नत पैलेस में 5 जनवरी को एक भव्य मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जो बड़े शहरों के तर्ज पर खास होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘दी रॉयल इवेंट’ के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। खास आकर्षण होगी नॉर्थ ईस्ट की डीजे गर्ल, डीजे जेनिफर की धमाकेदार परफॉर्मेंस।

आयोजकों ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य छपरा में एक बेहतरीन और मनोरंजन से भरपूर वातावरण तैयार करना है, जिसमें परिवार के सदस्य भी आराम से भाग ले सकें। इससे पहले, ‘डांडिया नाइट्स’ का आयोजन किया गया था, जो छपरा में शानदार सफलता हासिल कर चुका है। अब एक बार फिर से यह इवेंट छपरा में आयोजित किया जा रहा है, जो युवाओं और शहरवासियों के बीच नई सोच को बढ़ावा देने के लिए खास होगा।

advertisement

इस इवेंट में रैम्प वॉक, आतिशबाजी, बच्चों के लिए गेम्स, डीजे नाइट, और मास्क इवेंट जैसे आकर्षक कार्यक्रम शामिल होंगे। आयोजक आर्यन राज, विकास गुप्ता, शुर्यांश गुप्ता, पियूष कुमार, कृष जायसवाल सहित अन्य ने मीडिया को बताया कि यह कार्यक्रम जिले के लिए नए वर्ष पर एक नया अंदाज पेश करेगा।

advertisement

इसके अलावा, पंकज कुमार, राजेश फैशन, अरुण कुमार, अविनाश कुमार, कबीर और कई युवा यूट्यूबर्स ने भी इस इवेंट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टिकट विभिन्न काउंटरों पर उपलब्ध हैं।

यह इवेंट छपरा के लोगों के लिए नए साल के आगमन को खास बनाने वाला है, जो एक शानदार और यादगार अनुभव होगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close