छपरा

छपरा में अनियंत्रित एम्बुलेंस ने गोलगप्पा बेंचने वाले को रौंद डाला, मौके पर मौत

छपरा। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में अनियंत्रित एम्बुलेंस ने गोलगप्पा बेंचने वाले को रौंद डाला। जिसमें गंभीर रूप से घायल गोलगप्पा बेंचने वाले को तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने दल बल के साथ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी स्व जनार्दन गिरी का 40 वर्षीय पुत्र कृष्णा गिरि के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक ठेला पर गोलगप्पा बेंचने का काम करता है उसी में गलिमापुर गांव में गोलगप्पा बेच वापस जा रहा था कि अनियंत्रित एम्बुलेंस जो पटना की तरफ जा रही थी उसी ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close