
छपरा। सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव में रविवार को एक छात्र की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी संजय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। रौशन अपने पिता का इकलौता बेटा था। संजय सिंह बीमा सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
खेत से बरामद हुआ शव
परिजनों के मुताबिक, रोशन रविवार दोपहर घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू की। रात में गांव के लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि एक शव खेत में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि रोशन का शव मक्के के खेत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
हत्या कहीं और कर शव खेत में फेंका गया
परिजनों ने दावा किया है कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां खून का कोई निशान नहीं था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को खेत में फेंक दिया गया। शव पर चाकू के कई गहरे घाव पाए गए हैं।
प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में विवाद की बात सामने आई है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसकी निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। युवक के पाकेट से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है।
सोनपुर एसडीपीओ प्रितीश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या किन कारणों से की गई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद होगी।
पहले मां का हो चुका है देहांत
रौशन की मां का देहांत 10 वर्ष पूर्व हो चुका था। घर में वे अपने पिता संजय सिंह एवं एक बहन के साथ रहते थे। उनके पिता श्रीराम फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं।