बर्खास्त संविदाकर्मियों की वापसी तेज, 2800 ने लगाई अपील, 1004 को मिली मंजूरी
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल से हड़ताल छोड़ लौटे हजारों कर्मचारी

पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का असर अब साफ दिखने लगा है। हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की सेवा में वापसी की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है। बड़ी संख्या में बर्खास्त कर्मी अपील अभ्यावेदन कर पुनर्बहाली की राह पर हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार, पटना मुख्यालय द्वारा निर्धारित ई-मेल आईडी appealdlrs@gmail.com पर अब तक लगभग 2800 बर्खास्त संविदाकर्मी पुनर्बहाली के लिए आवेदन भेज चुके हैं। इनमें से 1004 अपीलों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि शेष पर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है।
गौरतलब है कि विभाग के पटना कार्यालय में भी प्रतिदिन बर्खास्त कर्मियों की भीड़ अपील दाखिल करने के लिए उमड़ रही है। इससे पहले 3321 संविदाकर्मी हड़ताल छोड़कर अपनी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं। शुरुआत में महज 54 कर्मियों की वापसी हुई थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर 402 तक पहुँची, और अब यह संख्या हजारों में पहुँच चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि विभाग की इस पहल से बर्खास्त कर्मियों को दोबारा सेवा में आने का अवसर मिला है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अधिकांश शेष कर्मी भी अपील प्रक्रिया पूरी कर पुनः सेवा में लौट आएंगे।
विभाग का स्पष्ट संदेश है कि सेवा बहाली का रास्ता संवाद और प्रक्रिया के पालन से होकर गुजरता है। इस पहल ने न केवल हजारों परिवारों की चिंता कम की है बल्कि विशेष सर्वेक्षण कार्य को भी गति देने में मददगार साबित होगा।