Auto

Maruti Suzuki Eeco: मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनी महज 5.44 लाख की ये गाड़ी, फिट हो जाएगा 7 लोगों का परिवार, इसके आगे अर्टिगा भी फेल

मिडिल क्लास के लोगों की पहली पसंद

Maruti Suzuki Eeco: देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति के पास हर सेगमेंट की गाड़ियां हैं जिनकी देश में और देश के बाहर भी काफी ज्यादा डिमांड है. आपको बता दें कि Maruti के लाइनअप में एक ऐसी गाड़ी शामिल है जिसकी कीमत महज 5.44 रुपये है लेकिन इसमें 7 लोगों का परिवार बड़े मजे से फिट हो जाएगा. ये गाड़ी भारत में काफी पॉपुलर है और CNG मॉडल पर 26.78 Km/kg तक का माइलेज भी देती है जिसका नाम Maruti Suzuki Eeco है. आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Maruti Eeco का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और माइलेज  

मारुति सुजुकी ईको पेट्रोल और CNG ऑप्शन में मौजूद है. इसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के फीचर्स के साथ मौजूद है. कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल मॉडल से 19.71 kmpl का और CNG मॉडल 26.78 Km/kg तक का माइलेज दे सकती है.

ये भी पढ़े: 656KM रेंज के साथ टेस्ला को धूल चटा देगी Mahindra XEV 9e की धाकड़ SUV कार, प्रीमियम लुक और एडवांस ADAS फीचर्स के साथ

advertisement

Maruti Suzuki Eeco 6 एयरबैग और धासू फीचर्स के साथ 

मारुति सुजुकी ईको के फीचर्स की अगर बात करें तो इस वैन में आपको 6 एयरबैग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो,  मैनुअल एसी और रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स के साथ-साथ EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको बड़ी इंटीरियर स्पेस के साथ 

कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी ईको प्राइवेट और कार्गो वेरिएंट में बेची जाती है. यानी इसे विभिन्न उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह 7-सीटर कार मार्केट में डिलीवरी वैन, स्कूल वैन और एम्बुलेंस के रूप में भी बहुत लोकप्रिय है. इसके अलावा, इसमें बड़ी इंटीरियर स्पेस भी मिलती है. अपने कम बजट और दमदार फीचर्स के चलते यह मिडिल क्लास के लोगों की पहली पसंद है.

मारुति सुजुकी ईको के बेस STD पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली में) करीब 6.10 लाख रुपये है. इसमें आपके 22,590 रुपये RTO और 37,123 इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद रहे हैं. तो इसके लिए आपको 5.60 लाख रुपये बैंक से 9 फीसद दर पर लोन लेना पड़ेगा. अगर आपने 5 साल के लिए लोन लिया है तो आपको हर महीने करीब 12 हजार रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी.

advertisement

Related Articles

Back to top button
close