Maruti Suzuki Eeco: मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनी महज 5.44 लाख की ये गाड़ी, फिट हो जाएगा 7 लोगों का परिवार, इसके आगे अर्टिगा भी फेल
मिडिल क्लास के लोगों की पहली पसंद


Maruti Suzuki Eeco: देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति के पास हर सेगमेंट की गाड़ियां हैं जिनकी देश में और देश के बाहर भी काफी ज्यादा डिमांड है. आपको बता दें कि Maruti के लाइनअप में एक ऐसी गाड़ी शामिल है जिसकी कीमत महज 5.44 रुपये है लेकिन इसमें 7 लोगों का परिवार बड़े मजे से फिट हो जाएगा. ये गाड़ी भारत में काफी पॉपुलर है और CNG मॉडल पर 26.78 Km/kg तक का माइलेज भी देती है जिसका नाम Maruti Suzuki Eeco है. आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Maruti Eeco का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Eeco 6 एयरबैग और धासू फीचर्स के साथ
मारुति सुजुकी ईको बड़ी इंटीरियर स्पेस के साथ
मारुति सुजुकी ईको के बेस STD पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली में) करीब 6.10 लाख रुपये है. इसमें आपके 22,590 रुपये RTO और 37,123 इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद रहे हैं. तो इसके लिए आपको 5.60 लाख रुपये बैंक से 9 फीसद दर पर लोन लेना पड़ेगा. अगर आपने 5 साल के लिए लोन लिया है तो आपको हर महीने करीब 12 हजार रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी.
