
छपरा। ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अक्सर शहरों की दूरी और संसाधनों की कमी के कारण सपना बनकर रह जाती हैं। ऐसे में सारण जिला के परसा बाज़ार स्थित पोझी चौक के पास यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल की तीसरी शाखा और यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत इस क्षेत्र के लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण साबित होगी।
मढ़ौरा विधायक एवं पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने को विधिवत भूमि पूजन कर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी तथा फीता काटकर तीसरे ब्रांच के ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया। नारियल फोड़कर और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुए अनुष्ठान के बाद ओपीडी सेवाओं की शुरुआत होते ही स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि यह केवल एक हॉस्पिटल नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। ग्रामीण जनता को अब शहरों में भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। एक ही छत के नीचे जांच से लेकर ऑपरेशन तक की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पूर्ण रूप से शुरू होगा, जिसमें आपातकालीन सेवा, ऑपरेशन थिएटर और विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों मरीजों की जांच और उपचार
शुभारंभ के उपलक्ष्य में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों मरीजों की जांच की गई और मुफ्त दवा भी दी गई। इस कैंप ने स्थानीय लोगों को बड़ी राहत दी और स्वास्थ्य के प्रति एक सशक्त संदेश दिया।
इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ अजीत, डॉ यसस्वी कुमार, डॉ अली अतीर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इशमत हयात समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं।
डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि आज की व्यवस्था से साफ है कि इस हॉस्पिटल के माध्यम से इस इलाके के लोगों को छपरा और पटना जाने की मजबूरी से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीण जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी
इस अवसर पर गारभु गोस्वामी महंत जी, रविन्द्र राय, दरोगा राय, राजद नेता सुनील यादव, लालू राय, पप्पू सिंह, पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार रॉय, विशाल कुमार रॉय, सोयब, रणजीत कुमार यादव, रजनीश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







