छपरा

छपरा में BJP का सतुआन भोज में लोकसभा चुनाव कीरणनीति पर हुई चर्चा

छपरा। छपरा विधानसभा में नगर मण्डल राजेश फैशन के अध्यक्षता में स्नेही भवन में टिपिन बैठक सह सतुआन भोज आयोजित किया गया। मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा ऐसे कार्यक्रम से अनेकता में एकता की पहचान मिलती है।

जिला महामंत्री विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र साह ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा राष्ट्र के हित के ख्याल रखती है , कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि आप सभी पार्टी के रीढ़ है लोकसभा चुनाव में आप लगे है थोड़ा और सक्रियता बढ़ाने से हम जीत का अंतर बडा देंगे।

इस अवसर पर जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह विधानसभा संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सारण लोकसभा का छपरा विधानसभा हिर्दय है इस बार छपरा के कार्यकर्ताओं के बल पर पिछला रिकॉर्ड को तोड़कर राजग प्रत्यासी राजीव प्रताप रूडी को जिताने का संकल्प लिया गया । प्रदेश द्वारा टिपिन भोज में सभी कार्यकर्ता अपने -अपने घर घर से अलग अलग भोजन लाया था एवं चना के सत्तू, मकई, जौ साथ मे आम का चटनी , आचार, निम्बू,मरीचा, रोटी, सब्जी, दहीबड़ा, चाट, भुजा, जिलेबी ,चावल इत्यादि भोजन को सभी कार्यकर्ताओं में बांटकर खाया गया।

विधानसभा विस्तारक राजदेव राय ने कहा कि यह चुनाव केंद्र का है एवं देश के मोदी सरकार जो काम जनहित में किया है वह अगर गिनाया जाएगा तो 8,10 घन्टा भी कम पर जाएगा। आज देश मे विकाश का लहर चल रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा, नगर संयोजक अनिल यादव, अनूप यादव, अजित सोनी, प्रदीप गुप्ता, शत्रुधन चौधरी, मनीष मिश्रा,बिक्की श्रीवास्तव, पीढ़ी बाबा, संस्कार कु, रितेश कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि संदीप कुमार, सुनील कुमार, बबली देवी, गौरव कुमार, गोकुल कुमार सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close