छपरा

Chhapra Railway News: छपरा जंक्शन पर सिर्फ 2 रूपये में मिलेगा ठंडा पानी,  लगाया गया 6 वाटर वेंडिंग मशीन

स्टेशनों पर 73 वाटर कूलर और 26 वेंडिंग मशीनें

छपरा। गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए वाराणसी मंडल रेल प्रशासन ने स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की समुचित व्यवस्था की है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य और सुखद यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किए जा रहे हैं। वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में नलों, वाटर कूलरों और वाटर वेंडिंग मशीनों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। समपारों (लेवल क्रॉसिंग) पर हैंडपंप लगाए गए हैं, जिससे आम नागरिकों और यात्रियों को पानी की कोई कमी न हो।

स्टेशनों पर 73 वाटर कूलर और 26 वेंडिंग मशीनें

वाराणसी मंडल में अब तक कुल 73 वाटर कूलर लगाए गए हैं। इसके अलावा, पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दरों पर आरओ शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु 26 वाटर वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: छपरा के रास्ते चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों से रेलवे ने हाईस्पीड का दर्जा छीना

advertisement

इनमें से प्रमुख स्टेशनवार वितरण इस प्रकार है:

  • छपरा जं. – 06
  • सीवान जं. – 04
  • देवरिया सदर – 02
  • भटनी जं. – 01
  • बलिया – 02
  • मऊ जं. – 02
  • गाजीपुर सिटी – 02
  • आजमगढ़ – 01
  • बनारस – 02
  • वाराणसी सिटी – 02
  • सलेमपुर जं. – 01
  • कप्तानगंज जं. – 01

बेहद किफायती दरों पर आरओ जल उपलब्ध

इन वाटर वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को सस्ती दरों पर ठंडा और शुद्ध आरओ जल मुहैया कराया जा रहा है। दरें इस प्रकार हैं:

  • 300 मि.ली. गिलास: ₹2 (रिफिल), ₹3 (कंटेनर सहित)
  • ½ लीटर: ₹3 (रिफिल), ₹5 (कंटेनर सहित)
  • 1 लीटर: ₹5 (रिफिल), ₹8 (कंटेनर सहित)
  • 2 लीटर: ₹8 (रिफिल), ₹12 (कंटेनर सहित)
  • 5 लीटर: ₹20 (रिफिल), ₹25 (कंटेनर सहित)

ये भी पढ़ें: बिहार में रेलवे का नेटवर्क होगा मजबूत, जमालपुर-भागलपुर के बीच बिछेगी तीसरी और चौथी लाइन

नि:शुल्क जल सेवा शिविरों का आयोजन

गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा वाराणसी मंडल के कई स्टेशनों पर जल सेवा शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जहां यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल वितरित किया जा रहा है। यह सेवा यात्रियों के लिए न केवल सुविधा जनक है, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता का भी प्रतीक है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close