Chhapra News: डबल इंजन की सरकार ने छपरा को दी 15 करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा
छपरा का स्वर्णिम भविष्य तय, मुख्यमंत्री योजना से बदलेगी तस्वीर

छपरा। शहर के समग्र शहरी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। यह योजनाएं छपरा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इन योजनाओं को मंजूरी दिलाने में स्थानीय विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता और विधानपार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव की अहम भूमिका रही है।
वर्षों से उपेक्षित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास
प्रेस वार्ता के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने आमजन को इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई योजनाओं का टेंडर हो चुका है जबकि कुछ योजनाएं पाइपलाइन में हैं। आने वाले दिनों में इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से शहर का चेहरा बदलेगा और वर्षों से उपेक्षित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा।
छपरा में बनेगा आधुनिक मछली बाजार, ताज़ा मछलियों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा
विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता द्वारा अनुशंसित योजनाएं:
मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना के तहत डॉ. गुप्ता द्वारा अनुशंसित प्रमुख योजनाएं–
- वार्ड-27: सलेमपुर चौक से शिल्पी चौक तक पथ एवं नाला निर्माण।
- वार्ड-22: डाकबंगला से एसडीओ आवास होते हुए एनएच-19 बस स्टैंड तक पथ एवं नाला निर्माण।
- वार्ड-22: दरोगा राय चौक से रेलवे नाला स्टेशन रोड तक नाला-पथ निर्माण।
- वार्ड-24: तीनमुहानी से एनएच-19 तक पथ एवं नाला निर्माण।
- एनएच-19 से गुदरी भागार होते हुए रेलवे ढ़ाला तक नाला-पथ निर्माण।
- वार्ड-44: रौजा पोखरा से निचे किनारा तक पथ निर्माण।
- वार्ड-35: गांधी चौक से गड़खा ढ़ाला तक नाला निर्माण।
- वार्ड-32: राम जानकी मंदिर से शिव महल गेट होते हुए एनएच-19 तक निर्माण।
- वार्ड-37 और 38: अग्रहरी अपार्टमेंट से रावल टोला तक नाली उन्नयन व पथ निर्माण।
Chhapra News: सारण DIG ने कांड अनुसंधान को प्रभावित करने के गंभीर आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर को किया निलंबित
विधानपार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव द्वारा अनुशंसित योजनाएं:
- महमूद चौक से सिंचाई भवन तक नाला व सड़क चौड़ीकरण।
- वार्ड-19: ब्राह्मण टोली में रंगनाथ तिवारी के घर से सिया मस्जिद तक निर्माण।
- वार्ड-19: सिया कॉलोनी में तुलसी शर्मा के घर से दारुल बनात मदरसा तक कार्य।
- वार्ड-19: छोटी इमामबाड़ा से गालिब इमाम रिजवी के घर तक निर्माण।
- वार्ड-04: मासूमगंज न्यू कॉलोनी में रामायण प्रसाद से ब्रजेश कुमार सिंह के घर तक नाला व पीसीसी सड़क निर्माण।
हॉकी एसोसिएशन ऑफ सारण का हुआ गठन, शैलेंद्र सेंगर बने अध्यक्ष
विधायक और विधानपार्षद ने संयुक्त रूप से कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल योजनाएं लाना नहीं, बल्कि उन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं देना है जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा। यह केवल विकास नहीं, बल्कि छपरा की जनता को उनका हक दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जनता को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके।