छपरा

सारण पुलिस ने स्पेशल ड्राइव में 113 वाहनों से 3 लाख से अधिक जुर्माना वसूली

छपरा। जिले में अपराध नियंत्रण और शराब निषेध को लेकर सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत विगत 24 घंटे में कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में न केवल असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई गई, बल्कि शराब से जुड़ी गतिविधियों पर भी बड़ा प्रहार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर 30 अप्रैल 2025 को यह विशेष अभियान संचालित किया गया। इस दौरान जिन 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई, उनमें विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त अभियुक्त शामिल हैं:

  • शराब कारोबार में शामिल – 5 अभियुक्त
  • शराब सेवन करते पकड़े गए – 12 अभियुक्त
  • वांछित वारंटी – 15 अभियुक्त
  • हत्या के प्रयास में शामिल – 5 अभियुक्त
  • चोरी, अपहरण, पॉक्सो और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराध – 5 अभियुक्त
  • अन्य मामलों में – 1 अभियुक्त

इस अभियान के दौरान 113 वाहनों की जांच कर ₹3,00,500 की जुर्माना राशि भी वसूली गई, जो जिले में यातायात व्यवस्था और कानून पालन को लेकर सख्ती का संकेत है।

advertisement

बरामदगी की प्रमुख उपलब्धियां:

  • देशी शराब – 27 लीटर
  • विदेशी शराब – 17.15 लीटर
  • मोटरसाइकिल – 4
  • मोबाइल फोन – 1
  • देशी कट्टा – 1
  • कारतूस – 1

जिले भर में देशी शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रयासों के तहत कई देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त भी किया गया है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जिले में अपराध, नशा और असुरक्षा का वातावरण खत्म हो सके। वरीय अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप

इस व्यापक कार्रवाई के बाद पुलिस की सक्रियता और तत्परता की चर्चा जिले भर में हो रही है। आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है, वहीं अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close