छपरा
छपरा में पत्नी की विदाई नहीं करने पर दमाद ने सास को मारा चाकू

छपरा। छपरा में अपनी पत्नी की विदाई कराने पहुंचे दमाद ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसकी चर्चा सभी जगह होने लगी है। पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दमाद ने सास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
जिले के मशरक के कर्ण कुदरिया गांव में पत्नी को विदा नहीं करने पर दामाद ने सास को चाकू मार घायल कर दिया है । घायल कर्ण कुदरिया गांव निवासी रंजीत राय की 40 वर्षीय पत्नी रूख्मिणा देवी हैं। रंजीत राय ने बताया कि बेटी की शादी कुछ दिनों पहले मंदिर में किया और विवाहित बेटी को घर पर बुलाया। उसी में दामाद ने घर पहुंच विदाई करने के विवाद को लेकर मारपीट करने लगा और चाकू से सास को घायल कर दिया। वहीं विवाहित बेटी को लेकर चला गया। पुलिस जांच में जुटी है।
advertisement
advertisement