सारण व सिवान में लगेंगे 280 हैंडपंप, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन खर्च करेगा ₹2.95 करोड़

छपरा : आम जनता को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के सीएसआर फंड से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 280 हैंडपंपों की स्थापना की जाएगी। इनमें सारण जिले में 239 और सिवान जिले में 41 हैंडपंप शामिल हैं। यह योजना इंडियन ऑयल, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (UPSIDC) और जिला प्रशासन सारण के बीच हुए एक त्रिपक्षीय एमओयू के माध्यम से अमल में लाई जाएगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर और कार्यक्रम की झलक:
इस आशय के एमओयू पर मंगलवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर सांसद ने बताया कि IOCL द्वारा आमजन के हित में यह एक बेहद सराहनीय कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख अधिकारी:
संजीव कुमार चौधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड, IOCL (बिहार-झारखंड)
संजय बत्रा, एरिया मैनेजर, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड
निखिल कुमार, एसडीओ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (सारण प्रशासन की ओर से)
योजना का क्रियान्वयन व रख-रखाव:
क्रियान्वयन एजेंसी: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
रखरखाव: अधिष्ठापन के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED)
अनुमानित लागत: लगभग ₹2.95 करोड़, जो पूर्णतः IOCL के CSR निधि से वहन किया जाएगा।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सारण यतेन्द्र कुमार पाल, IOCL के जनरल मैनेजर कमलेश राय, नजारत उपसमाहर्ता रवि प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता मिंटू चौधरी सहित तीनों संस्थाओं के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि “केंद्र सरकार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इस तरह की परियोजनाएं आम जनता के जीवन में सीधा प्रभाव डालती हैं और IOCL जैसे उपक्रमों की सहभागिता इस विकास को नई दिशा देती है।”
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







