छपरा

छपरा में कैंसर रोग से परेशान अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छपरा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पीड़ित एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव की है। मृतक की पहचान जहांगीरपुर गांव निवासी 58 वर्षीय उमाशंकर राय के रूप में की गयी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है उमाशंकर राय तीन माह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका पूरा चेहरा खराब हो चुका था। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। लेकिन बुधवार की रात्रि में सभी लोग खाना-पीना खाकर सोने चले गये। रोज की तरह जब दवा लगाने के लिए उनका दरवाजा खटखटाया गया तो कोई जवाब नहीं आया।

फिर परिजनों ने खिड़की से देखा तो वो धोती से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए थे। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर बॉडी को निकाला गया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

advertisement

मृतक उमाशंकर राय सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन पुत्री और एक पुत्र है। मृतक के पुत्र ने बताया कि वे अपने बीमारी से काफी परेशान थे उनका जीवन काफी कष्टदायक हो गया था। सरकारी स्तर पर कैंसर के इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिली। जिस कारण उन्होने आत्महत्या कर ली है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close