छपरा में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की निकाली जायेगी झांकी

छपरा। गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे उत्साह एवं उल्लासपूर्ण महौल में मनाया जाएगा। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जाय । जिलाधिकारी के द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व सभी प्रमुख सड़कों एवं चौराहों साफ-सफाई के साथ राजेन्द्र स्टेडियम की भी सफाई का निदेश उप नगर आयुक्त को दिया गया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को बैरीकेडिंग, मंच की मरम्मति एवं रंगरोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभाग के द्वारा जनपयोगी सरकारी योजनाओं को आकर्षक ढंग से झाँकी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। झाँकी के विषय-वस्तु के चुनाव हेतु उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।
पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेसबुक पेज पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिया गया है। पूर्व वर्ष की भांति सभी कार्यालयों में ससमय झंडोतोलन किया जायेगा। महादलित टोले में पूर्व वर्ष की भांति झंडोतोलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए पदाधिकारीगणों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा। संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी के अध्यक्षता में कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्तअमित जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







