crime News: सीवान में अपराधियों ने लाली यादव को गोलियों से भून डाला, थाना से 50 मीटर दूरी पर बरसी गोलियां
कुख्यात लाली यादव की हत्या से मचा हड़कंप

सीवान। जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। कुख्यात अपराधी दिनेश लाल यादव उर्फ लाली यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना चैनपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर के पास हुई। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे हुए अपने घरों में दुबक गए।
मंदिर के पास बरसीं गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे लाली यादव मंदिर के पास खड़ा था। तभी दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे। बिना किसी बातचीत के हमलावरों ने लाली यादव पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कई गोलियां उसके सिर और सीने में लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
बाजार में पसरा सन्नाटा
गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर लीं। देखते-ही-देखते पूरा चैनपुर बाजार सुनसान हो गया। स्थानीय लोग इस हत्या के बाद दहशत में हैं और इलाके में तनाव का माहौल है।
कुख्यात था लाली यादव
मृतक लाली यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे और वह क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए कुख्यात था। उसने एक बार जिला परिषद चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। पुलिस को शक है कि यह हत्या पुरानी रंजिश या आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। सीवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हत्या ने एक बार फिर सीवान की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना होना पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है।



