छपरा

सारण में जहरीली शराब कांड में SP ने की बड़ी कार्रवाई, चौकीदार और दरोगा निलंबित, SIT का गठन

छपरा। सारण में हुई जहरीली शराब कांड के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने चौकीदार और दरोगा निलंबित कर दिया है। मशरक थानान्तर्गत ब्राहिमपुर गाँव में शराब के सेवन से 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है एवं 02 बीमार व्यक्ति ईलाजरत हैं। इस मामले में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज की गई है एवं 08 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। इस घटना के सम्बंध में प्रथम दृष्टया आसूचना संकलन एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार 4/7 महेश राय एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है।

थानाध्यक्ष से मांगी स्पष्टीकरण

साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता / लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

advertisement

एसपी ने बनाया स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम:

साथ ही पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, Backward / Forward लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान करने एवं बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close