छपरा

रिविलगंज में अग्नि पीड़ितों के बीच मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कंबल का किया वितरण

छपरा। रिविलगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में गुरुवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक झोपडीनुमा घर में आग लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों और सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के सहयोग से घंटों प्रयास के बाद आग पर पाया गया।इस घटना में नुकसान हुए कन्हैया माझी, कृष्णा माझी,सोनू माझी,धनजी माझी,मोनू माझी,बिट्टू माझी,शिवलाल माझी आदि परिवार के लोगों का इस आगलगी की घटना में सभी चीजे जलाकर स्वाहा हो गया।

 

पीड़ित कन्हैया माझी ने कहा कि देर रात एक बजे के करीब अचानक घर में आग लग गई,जिसे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई,परिवार के सभी लोग जान बचाकर घर से बाहर निकले,आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए मूल के समान और नगद रुपए जलकर राख हो चुके थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते हैं ही रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने पहुंच कर कंबल का वितरण किया व नगद राशि का भी सहयोग किया। वही समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीनबंधु साहनी ने पीड़ित परिवारों को गर्म कंबल,त्रिपाल एवं खाद्य सामग्री दिया और सरकारी मुआवजा जल्द दिलाने की बात कही।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close