अब रेलवे ने कर दिया इंतजाम : UP पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर चलेगी 7 स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट चार्ट और समय

छपरा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दौरान ट्रेनों में होने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने व्यवस्था कर दी है। कई स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की गयी है। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 26 अगस्त एवं 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 07 ट्रिप में चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-05185 आजमगढ़-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 19:40 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 20:06 बजे,मऊ से 20:45 बजे, इंदारा से 20:53 बजे,बेल्थरा रोड से 21:24 बजे,भटनी से 22:35 बजे,देवरिया सदर से 23:05 बजे दूसरे दिन गोरखपुर छावनी से 00:47 बजे छुटकर 01:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05186 गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 03:20 बजे,भटनी से 03:50 बजे,बेल्थरा रोड से 04:29 बजे,इंदारा से 04:59 बजे,रसड़ा से 19:13 बजे,मऊ से 05:35 बजे, मुहम्मदाबाद से 06:00 बजे छुटकर 07:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी । इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 25 अगस्त एवं 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 07 ट्रिप में चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-05179 बलिया-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 22:40 बजे प्रस्थान कर फेफना से 22:58 बजे, रसड़ा श्र२३:41 बजे दूसरे दिन इंदारा से 00:40 बजे,बेल्थरा रोड से 02:27 बजे,भटनी से 03:55 बजे,देवरिया सदर से 04:25 बजे छुटकर 05:40 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05180 गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14:10 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15:35 बजे,भटनी से 16:10 बजे,बेल्थरा रोड से 16:49 बजे,इंदारा से 17:20 बजे,रसड़ा से 19:13 बजे,फेफना से 19:41 बजे छुटकर 21:00 बजे बलिया पहुँचेगी । यह गाड़ी मेमू रेक चलेगी ।
05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जाएगी। 05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में तथा प्रयागराज रामबाग से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में एवं चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-05182 प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 05:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 05:17 बजे,हंडिया खास से 05:45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 06:20 बजे, माधोसिंह से 09:30 बजे,बनारस से 08:05 बजे,वाराणसी जं 08:30 बजे,वाराणसी सिटी से 08:50 बजे, औंड़िहार से 09:30 बजे, गाजीपुर सिटी से 10:30 बजे,करीमुद्दीनपुर से 11:12 बजे छुटकर 12:00 बजे बलिया पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05181 बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 14:00 बजे प्रस्थान कर करीमुद्दीनपुर से 14:41 बजे,गाजीपुर सिटी से 15:45 बजे, औंड़िहार से 16:53 बजे,वाराणसी सिटी से 18:30 बजे,वाराणसी जं से 19:00 बजे, बनारस से 19:20 बजे, माधोसिंह से 20:14 बजे,ज्ञानपुर रोड से 20:34 बजे, हंडिया खास से 21:07 बजे, झूँसी से 21:35 बजे बजे छुटकर 22:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी । इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
गाड़ी सं-05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 04:30 बजे प्रस्थान कर करीमुद्दीनपुर से 05:11 बजे,गाजीपुर सिटी से 05:57 बजे, औंड़िहार से 06:46 बजे,वाराणसी सिटी से 07:55 बजे,वाराणसी जं से 08:20 बजे, बनारस से 08:40 बजे, माधोसिंह से 09:34 बजे,ज्ञानपुर रोड से 09:54 बजे, हंडिया खास से 10:28 बजे, झूँसी से 10:56 बजे बजे छुटकर 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी ।
वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05184 प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 15:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 15:17 बजे,हंडिया खास से 15:45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16:20 बजे, माधोसिंह से 16:39 बजे,बनारस से 18:05 बजे,वाराणसी जं 18:30 बजे,वाराणसी सिटी से 18:50 बजे, औंड़िहार से 19:29 बजे, गाजीपुर सिटी से 20:30 बजे,करीमुद्दीनपुर से 21:20 बजे छुटकर 23:00 बजे बलिया पहुँचेगी । इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी
05187/05188 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस 24 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी तथा 05197/05198 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस 25 अगस्त को एक ट्रिप में एवं प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी ।
गाड़ी सं-05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 22:30 बजे प्रस्थान कर राजातालाब से 22:51 बजे,माधोसिंह से 23:26 बजे,ज्ञानपुर रोड से 23:55 बजे,दूसरे दिन हंडिया खास से 00:31 बजे,झूँसी से 01:06 बजे छुटकर 02:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05188 प्रयागराज रामबाग – बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 04:25 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 04:41 बजे,हंडिया खास से 05:10 बजे,ज्ञानपुर रोड से 05:45 बजे, माधोसिंह से 06:04 बजे,राजातालाब से 06:39 बजे छुटकर 07:40 बजे बनारस पहुँचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी सं-05197 बनारस-प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 13:30 बजे प्रस्थान कर राजातालाब से 13:52 बजे,माधोसिंह से 14:27 बजे,ज्ञानपुर रोड से 14:50 बजे, हंडिया खास से 15:26,झूँसी से 16:20 बजे छुटकर 17:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05198 प्रयागराज रामबाग – बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 18:30 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 18:44 बजे,हंडिया खास से 19:12 बजे,ज्ञानपुर रोड से 19:47 बजे, माधोसिंह से 20:06 बजे,राजातालाब से 20:41 बजे छुटकर 21:15 बजे बनारस पहुँचेगी ।
इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 कोच सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे।
05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक 07 ट्रिप में चलाई जायेगी।
आजमगढ़-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष
05177 आजमगढ़-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त,2024 तक आजमगढ़ से 14:30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 14:56 बजे, मऊ से 15:40 बजे, औंड़िहार से 16:58 बजे तथा सारनाथ से 17:29 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 18:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05178 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त,2024 तक वाराणसी सिटी से 19:00 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 19:43 बजे, मऊ से 21:50 बजे, मुहम्मदाबाद से 22:38 बजे छूटकर आजमगढ़ 21:45 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मेमू रेक से संचालित होगी ।
आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी
05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जायेगी।
05175 आजमगढ़-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त,2024 तक आजमगढ़ से 04:30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04:56 बजे, मऊ से 05:35 बजे, औंड़िहार से 06:54 बजे तथा सारनाथ से 07:31 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 07:40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05176 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त,2024 तक वाराणसी सिटी से 08:00 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 08:43 बजे, मऊ से 10:45 बजे, मुहम्मदाबाद से 11:22 बजे छूटकर आजमगढ़ 12:30 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मेमू रेक से संचालित होगी ।
05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 06 ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक 05 ट्रिप में चलाई जायेगी।
05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 22 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त,2024 तक गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.13 बजे, भटनी से 15.40 बजे, बेल्थरा रोड से 16.27 बजे, मऊ से 17.25 बजे, औंड़िहार से 18.47 बजे तथा सारनाथ से 19.37 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 20.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त,2024 तक को वाराणसी सिटी से 21.00 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 22.02 बजे, मऊ से 23.25 बजे दूसरे दिन बेल्थरा रोड से 00.10 बजे, भटनी से 03.40 बजे, देवरिया सदर से 04.03 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 05.12 बजे छूटकर गोरखपुर 05.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







