सोनपुर के भौगोलिक क्षेत्र का हुआ विस्तार, 4 पंचायत जोड़े गए, तैयार होगा GIS आधारित मास्टर प्लान

छपरा। सारण जिले के सोनपुर आयोजना क्षेत्र का विस्तार करते हुए अब इसका फैलाव लगभग 600 वर्ग किलोमीटर कर दिया गया है, जो पहले करीब 256 वर्ग किलोमीटर था। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक में यह जानकारी दी गई।
फरवरी 2025 में आयोजित प्राधिकार की बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की इनसेप्शन रिपोर्ट को मंजूरी दी गई थी। उसी बैठक के निर्देश पर नगर विकास विभाग को भेजे गए प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर क्षेत्र के विस्तार को स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
सोनपुर में शामिल हुआ चार और पंचायत
विस्तारित सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर और परसा प्रखंड के साथ-साथ गड़खा प्रखंड की चार पंचायतें भी शामिल कर ली गई हैं।
जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार
सोनपुर के विकास की आगामी 20 वर्षों की योजना को लेकर नागपुर की कंसल्टेंसी कंपनी ‘क्रिएटिव सर्कल’ जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इसके तहत विभिन्न विभागों से जरूरी डेटा का संग्रहण 10 मई तक किया जाएगा। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने और 10 जुलाई तक फाइनल ड्राफ्ट प्रस्तुत करने का लक्ष्य तय किया गया है।
फाइनल ड्राफ्ट के प्रकाशन के बाद 20 दिनों के भीतर जनता से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्राप्त दावों और आपत्तियों के निराकरण के पश्चात मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में उपविकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, अपर समाहर्ता, नगर पंचायत सोनपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, कंसल्टेंसी प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP



