Train News: गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य को लेकर 5 ट्रेनों के स्टॉपेज स्थगित
जरवल रोड और करनैलगंज स्टेशनों पर यात्रियों को रहेगी असुविधा

रेलवे डेस्क। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के चलते रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के जरवल रोड और करनैलगंज स्टेशनों पर दिए गए अस्थायी ठहरावों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन ट्रेनों के ठहराव पर असर पड़ेगा।
Reservation Chart: रेलवे में बड़ा बदलाव, अब 8 घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट, तत्काल टिकट नियम भी सख्त
जरवल रोड स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव रद्द:
-
13019 हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस
▪️ दिनांक: 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक -
13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस
▪️ दिनांक: 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तकadvertisement -
15910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
▪️ दिनांक: 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक
करनैलगंज स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव रद्द:
-
11124 बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस
▪️ दिनांक: 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक -
11123 ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
▪️ दिनांक: 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। यह असुविधा गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी रेल लाइन निर्माण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और संख्या दोनों में वृद्धि हो सकेगी।
Train Ticket Booking: अब रेल सफर होगा और स्मार्ट, नई प्रणाली से हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग संभव |
यात्रियों से अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह परिवर्तन अस्थायी है और यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है।