BSNL 5G Network: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द आएगा 5G, ऐसे करें अपने फोन में ऑन
BSNL भी अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने में जुटा

टेक डेस्क : देश की प्रमुख सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अब जल्द ही अपने यूजर्स को 5G नेटवर्क की सुविधा देने जा रही है। प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi द्वारा अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। यूजर्स की बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए BSNL भी अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने में जुटा है।
किन राज्यों में हो रही है टेस्टिंग?
BSNL फिलहाल मुंबई, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, बेंगलुरु, केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों में 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है, लेकिन कुछ चुनिंदा शहरों में इसका सिग्नल टेस्टिंग फेज शुरू हो चुका है। साथ ही, कंपनी ने 5G-Ready सिम कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
कैसे करें BSNL 5G नेटवर्क एक्टिवेट?
अगर आप BSNL यूजर हैं और 5G सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है।
2. जांचें कि आपकी सिम 5G के लिए कम्पैटिबल है या नहीं।
3. अपने फोन की Settings में जाएं और Mobile Network ऑप्शन चुनें।
4. यहां Preferred Network Type पर क्लिक करें।
5. अब आपको 5G/4G/3G/2G (Auto) या 5G Only जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से कोई एक चुनें।
अगर आप 5G टेस्टिंग वाले शहर में हैं, तो आपको BSNL का 5G नेटवर्क मिल सकता है।
कब होगा पूर्ण लॉन्च?
BSNL की ओर से 5G नेटवर्क को लेकर कोई पक्की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के अंत तक देश के कई प्रमुख शहरों में यह सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
TechnologyJanuary 3, 2026गाड़ियों के टायर हमेशा काले ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे छुपा हैरान करने वाला साइंटिफिक कारण
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़







