Chhath Puja Special Train: छपरा के रास्ते नई दिल्ली से मानसी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
दशहरा से छठ तक सफर होगा सुगम

छपरा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ और मांग को देखते हुए दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर नई दिल्ली से मानसी के बीच पूजा विशेष गाड़ी चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन वाया देवरिया सदर, सीवान और छपरा होकर चलेगी।
रेलवे के अनुसार, 04454/04453 नई दिल्ली–मानसी–नई दिल्ली पूजा विशेष ट्रेन का संचालन नई दिल्ली से 29 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन किया जाएगा। वहीं मानसी से यह ट्रेन 01 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। कुल 63 फेरे इस अवधि में संचालित किए जाएंगे।
इस ट्रेन के चलने से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दशहरा से लेकर छठ महापर्व तक लाखों की संख्या में लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं। ऐसे में इस अतिरिक्त ट्रेन से यात्रियों को न केवल यात्रा में आसानी होगी बल्कि भारी भीड़ का दबाव भी कम होगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर टिकट लेकर सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठाएँ।
दशहरा से छठ तक सफर होगा सुगम
04454 नई दिल्ली-मानसी पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 20.00 बजे प्रस्थान कर गाज़ियाबाद से 20.50 बजे, अलीगढ़ से 22.20 बजे, टूण्डला से 23.25 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.30 बजे, उन्नाव से 04.05 बजे, ऐशबाग से 05.17 बजे, बादशाहनगर से 05.50 बजे, बाराबंकी से 06.45 बजे, गोंडा से 08.10 बजे, बस्ती से 09.25 बजे, खलीलाबाद से 10.00 बजे, गोरखपुर से 11.05 बजे, देवरिया सदर से 12.02 बजे, सीवान से 13.05 बजे, छपरा से 14.35 बजे, सोनपुर से 17.02 बजे, हाजीपुर से 17.17 बजे, शाहपुर पटोरी से 18.05 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, बेगूसराय से 21.42 बजे तथा खगड़िया से 22.32 बजे छूटकर मानसी 23.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा
वापसी यात्रा में, 04453 मानसी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 01 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2025 तक प्रतिदिन मानसी से 01.10 बजे प्रस्थान कर खगड़िया से 01.22 बजे, बेगूसराय से 02.00 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 03.57 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, सोनपुर से 05.07 बजे, छपरा से 07.20 बजे, सीवान से 08.20 बजे, देवरिया सदर से 09.25 बजे, गोरखपुर से 11.00 बजे, खलीलाबाद से 11.45 बजे, बस्ती से 12.17 बजे, गोंडा से 13.50 बजे, बाराबंकी से 15.50 बजे, बादशाहनगर से 16.42 बजे, ऐशबाग से 17.30 बजे, उन्नाव से 18.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 19.40 बजे, इटावा से 20.45 बजे, टूण्डला से 22.20 बजे, अलीगढ़ से 23.45 बजे तथा दूसरे दिन गाज़ियाबाद से 02.12 बजे छूटकर नई दिल्ली 03.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।