गर्मियों में सफर होगा आसान, छपरा होकर आनंद विहार से बरौनी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ी सुविधा की घोषणा की है। यात्री जनता की सुविधा हेतु 04020/04019 आनंद विहार टर्मिनल–बरौनी–आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

यह विशेष ट्रेन 4 मई से 6 जुलाई 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी, जबकि इसकी वापसी यात्रा 28 अप्रैल से 7 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से की जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल से चलकर बरौनी तक जायेगी

04020 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 मई से 06 जुलाई, 2025 प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.40 बजे, रायबरेली से 04.57 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.45 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे, बलिया से 12.30 बजे, सुरेमनपुर से 13.10 बजे, छपरा से 14.35 बजे तथा हाजीपुर से 16.05 बजे छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुँचेगी।

छपरा-बलिया के रेल यात्रियों को फायदा

वापसी यात्रा में, 04019 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 07 जुलाई, 2025 प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.55 बजे, छपरा से 23.58 बजे, दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.35 बजे, बलिया से 01.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.20 बजे, औंड़िहार से 03.05 बजे, वाराणसी जं. से 04.20 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.55 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 09.25 बजे, बरेली से 13.15 बजे, मुरादाबाद से 15.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 19.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।