रेलवे ने गोरखपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को किया शर्ट टर्मिनेट, तीसरी लाइन निर्माण को लेकर बड़ा निर्णय

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर खंड में तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर व्यापक पैमाने पर ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। गोरखपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस फैसले के तहत अनेक ट्रेनें अब गोरखपुर तक नहीं जाएंगी, बल्कि बीच के स्टेशनों पर ही अपनी यात्रा समाप्त या आरंभ करेंगी।

इस कारण से रेलवे ने लिया निर्णय

रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि यह निर्णय डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट सेक्शन में तीसरी लाइन के निर्माण के चलते लिया गया है, जिससे 12 से 26 अप्रैल 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाएंगे। इसके बाद 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण भी प्रस्तावित है।

इस दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दादर, अहमदाबाद, पुणे, रांची, बनारस आदि से चलने वाली ट्रेनें गोरखपुर की बजाय वाराणसी, मऊ, भटनी या देवरिया सदर तक ही सीमित रहेंगी। साथ ही इन ट्रेनों के गोरखपुर से संबंधित खंड निरस्त रहेंगे।

प्रमुख प्रभावित ट्रेनें और बदलाव:

  •  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • दादर से 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
  • रांची से 11 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 12 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • अहमदाबाद से 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 01, 02, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  •  गोरखपुर से 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  •  गोरखपुर से 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
  • पुणे से 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • बनारस से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  •  गोरखपुर से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से देवरिया सदर के मध्य निरस्त रहेगी।

यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक सुगमता

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तीसरी लाइन के चालू होने से भविष्य में गाड़ियों की गति, संख्या और समयपालन में बड़ा सुधार होगा। यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक सुगमता के लिहाज से यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी IRCTC वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन नंबरों से अवश्य प्राप्त कर लें।